लखनऊ : मोहनलालगंज में एलडीए का चला बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मोहनलालगंज में 59 बीघा में किया गया निर्माण बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। जहां बिना तलपट मानचित्र के अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित की जा रहीं थीं। बुधवार को जोन-2 में जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। एलडीए की टीम ने पुलिस बल और बुलडोजर के साथ सबसे पहले बाईपास पर अतरौली गांव पहुंची। जहां अमित यादव व अन्य प्रापर्टी डीलर द्वारा चार बीघा जमीन पर कलश सिटी नाम से प्लाटिंग की जा रही थी।

इसी तरह पीजीआई अंतर्गत नगराम रोड पर मोहिउद्दीनपुर गांव में लगभग 55 बीघा जमीन पर प्रापर्टी डीलर बृजेश वर्मा, रवि सिंह व गोपाल वर्मा द्वारा प्लाटिंग करना पाया। दोनों जगह तलपट मानचित्र स्वीकृत कर यह कार्य किया जा रहा था। इनके द्वारा कराई गई बाउन्ड्रीवाॅल, साइट आफिस, गेट, खम्भे आदि ध्वस्त कर दिए। गुरुवार को भी इसी तरह अभियान चलेगा। देवांश ने बताया कि कार्रवाई सहायक अभियंता वाईपी सिंह, अवर अभियंता उस्मान अली व नागेन्द्र मिश्रा ने प्राधिकरण व स्थानीय थाने की पुलिस बल के साथ की है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने हाईकोर्ट में दिया हलफ़नामा

संबंधित समाचार