बरेली: गर्मी बढ़ते ही शहर के कई क्षेत्रों में हो रही घंटों बत्ती गुल, लोग हुए बेहाल
बरेली, अमृत विचार। गर्मी बढ़ते ही शहर में जहां लोगों के लिए बिजली गुल हो रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पावर कट के साथ लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी की तपिश के कारण अब घरों में पंखे, कूलर और एसी का उपयोग बढ़ गया है। लेकिन पिछले कई दिनों से शहर के कई हिस्सों में दिन भर में कई बार पावर कट हो रही है। कई जगह दो-दो घंटे बिजली गुल रह रही है। इस मामले में लोगों की मानें तो बिजली विभाग मेंटनेंस की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेता है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है केबल व लाइन में फाल्ट आने की शिकायत भी बढ़ रही है। शहर के सुभाषनगर, शाहदाना, हरूनगला, माडलटाउन, राजेन्द्रनगर क्षेत्र में बिजली समस्या गहरा गई है।
इधर दूसरी ओर बिजली विभाग अभी भी बकाया वसूली अभियान में लगा है। ऐसे में दोहरी चुनौती से भी जूझना पड़ रहा है। गर्मी बढ़ने के कारण सुबह से शाम तक लोगों की हालत खराब हो रही है। उधर बिजली की डिमांड धीरे- धीरे बढ़ने लगी है। अभी से गर्मी के तेवर देखकर बिजली की मांग इस साल अधिकतम 4200 मेगावाट से पार होने की संभावना है। बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को परेशान कर रखा है। कुछ दिन व्यवस्था ठीक रहती है, लेकिन मौसम में थोड़ा बदलाव भी बिजली व्यवस्था को बिगाड़ देती है। मंगलवार की देर रात बिजली व्यवस्था खराब हो गई। ऐसे में लोगों की परेशानी ओर बढ़ गई। इन दिनों बिजली विभाग का ज्यादा ध्यान बिजली बिल के बकाया वसूली पर भी है। हालांकि विभाग अब इस तरह की समस्या से निपटने के लिए मेंटनेंस की बात कह रहा है।
शहर में 1.87 लाख उपभोक्ता, 15 फीसदी बढ़ी खपत
शहर में उपभोक्ताओं की संख्या करीब 1.87 लाख है। गर्मी के दिनों में बिजली की खपत 15 फीसदी बढ़ जाती है। वितरण विभाग के अनुसार सामान्य दिनों में बिजली की खपत शहर में 100 मेगावाट तक है। लेकिन गर्मी इसमें 15 कीसदी तक खपत बढ़ जाती है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि खपत बढ़ने से वितरण लाइन पर दबाव बढ़ता है, लेकिन अभी ज्यादा शिकायतें नहीं हैं। शहामतगंज व हरूनगला सहित कई क्षेत्रों में ओवरलोड के चलते दो-दो घंटे की कटौती की जा रही है।
ये भी पढे़ं- बरेली: दुकान पर सामान लेने गई नाबालिग से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
