हल्द्वानी: ट्यूबवेल खराब होने के कारण निजी टैंकरों पर बढ़ी निर्भरता

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढुंगा के देवनगर में ट्यूबवेल खराब होने से स्थानीय लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। मंगलवार को ट्यूबवेल खराब होने के कारण मित्रपुरम, कुमाऊं कॉलोनी, गोकुल नगर, हिमालयन कॉलोनी, जमरानी कॉलोनी, कमेटीरौला में पानी नहीं मिल रहा है।

क्षेत्र की पार्षद चंपा देवी ने बताया कि क्षेत्र में दो ट्यूबवेल हैं जिसमें एक जंगलात चौकी के पास तथा दूसरा देवनगर के पास स्थित है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ समय से दोनों ट्यूबवेल से एक साथ आपूर्ति नहीं हो रही है, कभी जंगलात चौकी तो कभी देवनगर ट्यूबवेल खराब रहता है जिस कारण बड़ा क्षेत्र होने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

कहा कि लोगों को निजी टैंकरों से पानी मंगाना पड़ रहा है।  एई रविंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में मल्ला ब्लॉक, तल्ला ब्लॉक और हल्दीखाल में 3 टैंकर प्रतिदिन और राजपुरा, गौलागेट, पीपलपोखरा, सांई मंदिर, लोहरियासाल मल्ला, बजूनियां हल्दू, गणपति विहार में  1 टैंकर प्रतिदिन तथा कमोला में दो दिन के अंतराल पर 1 टैंकर भेजा जा रहा है।


देवनगर का ट्यूबवेल खराब होने से जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित हुई है वहां वैकल्पिक तौर पर 4 टैंकर भेजे जा रहे हैं।  ट्यूबवेल को पांच दिन में ठीक कर लिया जाएगा। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां पानी का दबाव कम है वहां नियमित तौर पर टैंकर भेजे जा रहे हैं।

- रविंद्र सिंह, एई, जल संस्थान