आजमगढ़ : खेलो इंडिया को बढ़ावा देने के लिए निकाली रैली, डीएम ने किया रवाना
आजमगढ़, अमृत विचार। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर जागरूकता बढ़ने और आम लोगों को इससे जोड़ने के उद्देश्य से जिले में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को डीएम विशाल भारद्वाज और एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि 25 मई से पांच जून तक प्रदेश के चार जिलों में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जायेगा। खेलों का लोगो और मास्कट ड्रेस, एंथम का अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 25 मई को राजधानी लखनऊ में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - सीतापुर: बाइक व बस की भिड़ंत में एक की मौत, दो गम्भीर
