बहराइच: बैठक से अनुपस्थित बीडीओ और अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश, मांगा स्पष्टीकरण तलब

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट में आईजीआरएस अन्तर्गत विभिन्न विभागों से सम्बन्धित मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, आनलाइन व पीजी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक से नदारद बीडीओ चित्तौरा, शिवपुर और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सभी से स्पष्टीकरण तलब करने  की बात कही।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारित करें। कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न रहने पाए। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी 10 से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में बैठक कर जन समस्याओं का गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराएं। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि मिशन कायाकल्प के अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा कराये। साथ ही कम से कम प्रत्येक दिन दो हजार आयुष्मान कार्ड भी निर्गत कराये। 

बैठक के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर व चित्तौरा सहित अन्य अनुपस्थित अधिकारियों के अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देंश दिया कि अपने विभाग से सम्बन्धित निचले स्तर पर आईजीआरएस के लम्बित संदर्भ की स्वयं अपने स्तर से गहन समीक्षा कर समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, महसी राकेश मौर्या, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक जेपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, डीएसओ अनन्त प्रताप सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: ताकि फिर न हो रोडवेज बसों में आग लगने की घटना, फिर से निर्देश जारी

संबंधित समाचार