बहराइच: सहकारी क्रय-विक्रय समिति के सदस्यों को दिलाई शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को आयोजित हुआ। सांसद की मौजूदगी में सभी को शपथ दिलाई गई।

नानपारा में सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ मुख्य अतिथि बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गोंड रहे। मुख्य अतिथि का पदाधिकारियों ने स्वागत किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान अधिकारियों के साथ समिति के पदाधिकारी करते हैं। ऐसे में किसानों को कोई समस्या न हो, इस पर समिति के पदाधिकारी पूरा ध्यान दें। इसके बाद नवनिर्वाचित सहकारी क्रय विक्रय समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। 

सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड नानपारा के नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश पांडेय, डॉक्टर आनंद गौड़, नगर पंचायत अध्यक्ष रूपईडीहा डाॅ उमाशंकर वैश्य,  कोआपरेटिव बैंक बहराइच चेयरमैन घनश्याम सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग कृपाराम वर्मा, योगेश प्रताप सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, विक्रम सिंह, उदयराज सिंह, जगतजीत पाण्डेय, सत्य प्रकाश गुप्ता, रजत गुप्ता, रतन लाल अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -  हरदोई में बाप की रायफल से बेटे ने किये दनादन फायर, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस करेगी कार्रवाई

संबंधित समाचार