शाहरुख खान की 'डॉन' देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोग, रितेश सिधवानी ने बताया कब आएगी फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'डॉन' का तीसरा भाग फिलहाल लेखन के चरण में है। फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म के कथानक के बारे में उन्हें अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। 

सिधवानी ने कहा, "जब तक मेरे साथी (फरहान अख्तर) इसे पूरी तरह लिख नहीं लेते, हम फिल्म पर काम शुरु नहीं करेंगे। अभी वह पटकथा पूरी करने के चरण में हैं। हम सभी 'डॉन' देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।" 

https://www.instagram.com/p/CrkmpzbISxl/?hl=en

अख्तर और सिधवानी के प्रोडक्शन बैनर 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'डॉन' (1978) के अधिकार खरीद लिए थे और इस फिल्म को शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जोनास के साथ फिर से बनाया था। फरहान के निर्देशन में इस फिल्म को 2006 और 2011 में बनाया गया। फिल्म के दोनों भाग में शाहरुख और प्रियंका मुख्य किरदार में थे।

ये भी पढ़ें :  पवन सिंह की 'हर हर गंगे' का टीजर रिलीज, स्वच्छ गंगा अभियान से प्रेरित है फिल्म की कहानी

संबंधित समाचार