पीलीभीत: अध्यक्ष पद पर 22 उम्मीदवार ही बचा पाए जमानत...91 की जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आशुतोष शर्मा/पीलीभीत, अमृत विचार। निकाय चुनाव में 10 निकायों में अध्यक्ष पर चुनावी रण में उतरे 113 उम्मीदवारों में से 91 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। इनमें भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की जमानत जब्त बीसलपुर सीट पर हुई है। यहां सपा और बसपा प्रत्याशी समेत 22 लोग अपनी जमानत नहीं बचा सके। जबकि पीलीभीत सीट पर नौ उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है।

जिले के 10 निकायों में अध्यक्ष पद के 113 और सदस्य पद के लिए 961 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। चुनावी रण में कुल 1074 प्रत्य़ाशी मैदान में थे। इस बार के निकाय चुनाव में तीन नगर पालिकाओं में 35 उम्मीदवार तथा सात नगर पंचायतों में 56 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। पीलीभीत सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार प्रियंका कौशिक, पूर्व चेयरमैन विमला जायसवाल, कांग्रेस प्रत्याशी कमरुल निशा, बसपा प्रत्याशी उर्मिला गौतम समेत नौ उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। 

बीसलपुर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रिहाना, बसपा प्रत्याशी सलमा, सपा प्रत्याशी शबनम बेगम समेत 22 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। पूरनपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ने मियां अंजाना, बसपा प्रत्याशी शाहिद हुसैन समेत चार उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। जहानाबाद में आप प्रत्याशी तौहीद हसन समेत 6 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। बरखेड़ा में भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार गुप्ता, बसपा प्रत्याशी मोहम्मद रजा और आप प्रत्याशी नन्हे बख्श समेत सात उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके। 

बिलसंडा में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोहन, बसपा प्रत्य़ाशी रमेश चंद्र और सपा प्रत्य़ाशी बागेश चंद्र समेत चार उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। कलीनगर में भाजपा प्रत्य़ाशी वेलामति समेत 8 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। न्यूरिया में भाजपा प्रत्याशी शहजहां बेगम, सपा प्रत्याशी शाजिया, कांग्रेस प्रत्याशी माजदा समेत 14 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। न्यूरिया में सपा प्रत्याशी साफिया खानम समेत 14 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। पकड़िया नौगवां में सपा प्रत्याशी वर्तिका सक्सेना समेत 8 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है।

नोटा भी इन प्रत्याशियों से ज्यादा ले गया वोट
10 निकायों में दो नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में 12 उम्मीदवार ऐसे भी थे, जिनसे ज्यादा वोट नोटा ले गया। सबसे ज्यादा शहर सीट पर 167 मतदाताओं की पसंद नोटा बना। वहीं दूसरे नंबर पर नोटा को सबसे ज्यादा वोट बरखेड़ा नगर पंचायत में मिले। वहीं, पीलीभीत में एक, बीसलपुर में पांच, जहानाबाद में एक, बरखेड़ा में एक, गुलड़िया भिंडारा में तीन और पकड़िया नौगवां में एक प्रत्याशी समेत कुल 12 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिला।          

निकाय कुल प्रत्याशी जमानत जब्त
पीलीभीत 11 09
बीसलपुर 24 22
पूरनपुर 07 04
जहानाबाद   09 06
बरखेड़ा 09 07
बिलसंडा 06 04
कलीनगर 11 08
न्यूरिया 15 14
गुलड़िया भिंडारा 11 09
पकड़िया नौगवां 10  08

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 3494 अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, 1550 रहे गैरहाजिर

संबंधित समाचार