Pithoragarh News : चुनौती बना चौहरे हत्याकांड का आरोपी संतोष, ड्रोन और डॉग स्वाक्ड से खोज रहीं 60 सदस्यीय टीम
पिथौरागढ़, अमृत विचार। जिले के गंगोलीघाट क्षेत्र के बुरसम गांव में पत्नी सहित चार महिलाओं के हत्यारोपी संतोष की गिरफ्तारी करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस ने रविवार को ड्रोन तथा श्वान दस्ते की मदद से आरोपी की तलाश और तेज कर दी है।
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीती शुक्रवार सुबह विवाद के बाद संतोष ने कथित तौर पर धारदार हथियार से अपनी ताई हेमंती देवी (68), ताई की पुत्री तथा पुत्रवधु को मौत के घाट उतारने के बाद अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जिस घर से चंद्रा देवी का शव बरामद हुआ था, उसे राम ने हाल में खरीदा था। घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ था और बच्चों द्वारा दरवाजा तोड़े जाने पर उन्हें अपनी मां का शव मिला।
एसपी ने बताया कि पुलिस, पीएसी और एसडीआरएफ की 60 सदस्यीय टीम रामगंगा घाटी और गंगोलीहाट क्षेत्रों में ड्रोन और श्वान दस्ते की मदद से हत्यारोपी की तलाश कर रही है। पुलिस को यह भी संदेह है कि परिवार की चार महिलाओं की हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपी ने कहीं आत्महत्या न कर ली हो।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम रामगंगा नदी के किनारे भी आरोपी की तलाश कर रहे हैं। आशंका है कि आरोपी ने कहीं नदी में छलांग न लगाई हो।
यह भी पढ़ें- Haldwani News : काठगोदाम में चला किरायेदारों का सत्यापन अभियान, 11 भवन स्वामियों पर लगा जुर्माना
