ICSE Board Result 2023: आईएससी में आहाना, आईसीएसई में नंदिनी टॉपर
कानपुर/अमृत विचार। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (सीआईएससीई) की ओर से आयोजित हुए इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन (आईसीएसई) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) बोर्ड के परिणाम रविवार की दोपहर को घोषित हो गए। आईसीएसई (10वीं) में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी की अनन्या निगम व कैंट स्थित जयपुरिया स्कूल की नंदिनी पुरी ने शहर में टॉप किया। दोनों के 99.4 फीसद अंक आए हैं।
मदर टेरेसा स्कूल की श्रद्धा चतुर्वेदी ने 99.2, शीलिंग हाउस की इशिता सिंह, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी के प्रखर व सक्षम ने 99 फीसद अंक हासिल किए। आईएससी (12वीं) में द चिंटल स्कूल रतनलाल नगर की आहाना अरोड़ा का नाम जिले में सबसे ऊपर है। उन्होंने 99.5 फीसद अंक प्राप्त किए। शहर के टॉपरों में इसी स्कूल के चार मेधावी शामिल हैं।
रिजल्ट निकलने के बाद छात्र-छात्राओं को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। माता-पिता, रिश्तेदारों के साथ ही शिक्षकों ने होनहारों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आईसीएसई बोर्ड में 6174 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें से 6125 छात्र पास हुए। आईएससी में 4593 में से 4545 सफल रहे।
स्कूल में बजे ढोल, जमकर नाचे छात्र-छात्राएं
सीआईएससीई की ओर से दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम रविवार दोपहर तीन बजे आने की जानकारी दे दी गई थी। छात्र-छात्राएं निर्धारित समय से पहले ही स्कूल पहुंच गए। कुछ छात्र तो अपने साथ लैपटॉप लेकर आए, जबकि ज्यादातर माता पिता व अन्य रिश्तेदारों संग स्कूल आए। रिजल्ट निकला तो मेधावियों और मेरिट लाए छात्र उत्साहित हो गए। उन्होंने शिक्षकों और अन्य साथियों संग फोटो खींचवाई। स्कूल प्रबंधन की ओर से ढोल और नगाड़ों की व्यवस्था की गई। छात्र जमकर नाचे गए। मिठाइयां बांटी गई।
आईसीएसई के टॉपर
नाम स्कूल प्रतिशत
अनन्या निगम डॉ. वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी 99.4
नंदिनी पुरी जयपुरिया कैंट 99.4
श्रद्धा चतुर्वेदी मदर टेरेसा 99.2
इशिता सिंह शीलिंग हाउस 99
प्रखर बदोनी डॉ. वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी 99
सक्षम पांडेय डॉ. वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी 99
आरूष सिंह डॉ.वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर 98.8
ज्योतिका सचान द चिंटल्स स्कूल रतनलाल नगर 98.8
अनुष्का दीक्षित द चिंटल्स स्कूल रतनलाल नगर 98.8
अमृत अग्रवाल डॉ.वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर 98.6
आईएससी के मेधावी
नाम स्कूल प्रतिशत स्ट्रीम
अहाना अरोड़ा द चिंटल्स स्कूल रतनलाल नगर 99.5 ह्यूमैनिटीज
सौम्या द चिंटल्स स्कूल रतनलाल नगर 99 हयूमैनिटीज
विनीता मोहनानी द चिंटल्स स्कूल रतनलाल नगर 98.75 कॉमर्स
शांभवी गुप्ता द चिंटल्स स्कूल रतनलाल नगर 98.5 ह्यूमैनिटीज
अरिहंत जैन डॉ. वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर 98.3 कॉमर्स
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: असलहा लेकर बुलेट पर खतरनाक स्टंट, Video वायरल
