अयोध्या: श्रवण कुंज मंदिर के महंत पर एक और केस दर्ज, जानें क्या है मामला
50 करोड़ की भूमि का 3.10 करोड़ में किया एग्रीमेंट,लिया 30 लाख एडवांस, राजकुमार दास ने की थी आईजी से शिकायत,महंत समेत चार नामजद
अयोध्या/अमृत विचार। अयोध्या में स्वामित्त्व विवाद को लेकर चर्चित श्रवण कुंज मंदिर के महंत के खिलाफ ट्रस्टियों की ओर से आईजी से की गई शिकायत के बाद अयोध्या कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। बताया गया कि श्री रामवल्लभाकुंज मोहल्ला जानकीघाट के अधिकारी रामदास उर्फ़ राजकुमार दास की ओर से आईजी को दी गई शिकायत में कहा गया कि वह और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास तथा सियाराम किला झुमकीघाट के महंत करुणानिधान शरण ठाकुर रघुवंशीलाल भगवान ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं और वासुदेवघाट स्थित मंदिर श्रवण कुंज इसी ट्रस्ट से संचालित है। मंदिर के कथित महंत रामरुप शरण केवल सरवराहकार हैं।
ट्रस्ट के स्वामित्व की सम्पति को किसी को भी किसी प्रकार अंतरित करने का अधिकार नहीं है, बावजूद इसके लगभग 50 करोड़ कीमत की ग्राम मीरापुर डेराबीबी मोहल्ला जानकीघाट स्थित जमीन का 10 अगस्त 2022 को रामरुपशरण दास ने अपनी कथित शिष्या ब्यूटी कुमारी चौधरी उर्फ़ रामेश्वरी शरण और अयोध्या के नयाघाट निवासी शिवम् गुप्ता की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा कर अनुराग मिश्रा निवासी भरतपुरी आवास विकास कालोनी कोतवाली गोन्डा जिला गोन्डा के साथ 3 करोड़ 10 लाख रुपये में बिक्री का एग्रीमेंट कर 30 लाख रूपया एडवांस हासिल कर लिया और ट्रस्ट का सारा पैसा हड़प लिया।
जबकि मंदिर के रखरखाव और खर्च के लिए धन की कोई आवश्यकता नहीं थी , क्योंकि ट्रस्ट के खाते में पहले से लगभग 55 लाख रुपया रुपया जमा है। शिकायत पर सभी ट्रस्टियों के हस्ताक्षर हैं और ट्रस्ट की डीड तथा एग्रीमेंट की छाया प्रति भी संलग्न की गई है। आईजी के निर्देश पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने चारों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मकान की छत गिरी, महिला समेत दो दबे, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
