हरदोई: शिष्या से दूसरी शादी करने वाले गुरुजी ने पहली पत्नी और बेटे को घर से भगाया

हरदोई: शिष्या से दूसरी शादी करने वाले गुरुजी ने पहली पत्नी और बेटे को घर से भगाया

हरदोई। शादी के बाद पहले तो दहेज की मांग करते हुए पत्नी को प्रताड़ित किया और उसके बाद अपनी शिष्या से दूसरी शादी करने वाले गुरुजी ने पहली पत्नी और बेटे को घर से बाहर कर दिया। शिकायत करने पर पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। उसके बाद कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया गया।

सीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर ऐसा करने वाले गुरुजी के साथ उसकी मां और भाई के खिलाफ धारा 498-ए/494/406/323/504/506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिहानी रोड पर भारत गैस एजेंसी के पास रहने वाली रीना पाल ने बताया है कि 1 दिसंबर 2009 को उसकी शादी कोतवाली शहर के आज़ाद नगर (ट्रांजिट हास्टल के पास) निवासी सत्यनाम पाल पुत्र रामकुमार पाल के साथ हुई थी।

शादी के बाद से दहेज़ में कार और 5 लाख की नगदी की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। रोज़-रोज़ की मारपीट से तंग हो चुके रीना पाल के पिता ने धीरे-धीरे मांग पूरी करने की मोहलत मांगी। कुछ दिनों तक सब ठीक रहा, उसी बीच रीना पाल ने बच्चे को जन्म दिया। बेटा होने के बाद भी सत्यनाम पाल अपनी आदतों से बाज़ नहीं आया।

निजी स्कूल में पढ़ाने वाले सत्यनाम ने 20 अप्रैल 2021 को अपनी शिष्या से शादी कर ली और उसे घर ले कर पहुंच गया।रीना पाल का कहना है कि दूसरी शादी करने के बाद पति ने ज़ेवर-गहने छीन लिए और उसे व उसके बेटे को घर से बाहर कर दिया। पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। उसके बाद रीना ने सीजेएम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया।

कोर्ट के आदेश पर कोतवाली शहर की पुलिस ने पति सत्यनाम पाल पुत्र रामकुमार पाल,उसकी मां सावित्री देवी पत्नी रामकुमार पाल और भाई रजनीश पाल के खिलाफ धारा 498-ए/494/496/323/504/506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच एसआई विजय प्रताप सिंह को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: गंगा स्नान करने गया युवक नदी में डूबा, पुलिस गोताखोरों की मदद से कर रही तलाश

ताजा समाचार

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास
सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''
पुनर्वास विवि: पीएचडी कोर्स वर्क हुआ शुरू, उच्च शिक्षा में शोध की महत्ता पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन            
Lucknow Education: नए सिरे से होंगे परिषदीय स्कूलों के एग्जाम, कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा कार्यक्रम में हुआ संशोधन
वाराणसी में लूट: अज्ञात बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर लूट ल‍िए गहने, मुंबई से लेकर लौट रहे थे गहने