Kashipur News: महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे किसान, मांगों को शीघ्र पूरा करने की उठाई मांग

Kashipur News: महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे किसान, मांगों को शीघ्र पूरा करने की उठाई मांग

काशीपुर, अमृत विचार। किसानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों की मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। उन्होंने विरोध स्वरूप केंद्र सरकार की अर्थी जलाई। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने धरना स्थल पर देश भर के किसान जुटने की चेतावनी दी है।

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (एकता) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अवतार सिंह के नेतृत्व में किसानों ने प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र एसडीएम कार्यालय के कर्मी को सौंपा। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि महिला पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतकर देश का नाम दुनिया में रोशन किया है। 

दिल्ली के जंतर-मंतर पर वह कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाकर यौन दुराचार के खिलाफ कई सप्ताह से धरना दे रहीं हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा गैर जिम्मेदारी व्यवहार अपना कर न्याय देने की बजाय पुलस दमन के जरिये उन्हें कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। 

किसानों ने कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का तत्काल इस्तीफा लेकर गिरफ्तार करने, जंतर-मंतर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों की घेराबंदी को तत्काल समाप्त करने आदि की मांग की। इस दौरान किसानों ने सभा कर अपने-अपने विचार रखे। जिसमें जसपुर, बाजपुर, काशीपुर, रामनगर आदि स्थानों के किसानों ने भाग लिया। 

इससे पूर्व किसानों ने एमपी चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की अर्थी जलाई। वहां पर संगठन प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा, प्रदेश कोषाध्यक्ष जगतार सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र कौर संधू, बलजिंदर सिंह संधू, प्रेम सिंह सहोता, कुलदीप सिंह चीमा, हरदेव सिंह, टीका सिंह सैनी, मेजर सिंह, अवतार सिंह, सुलेमान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Bageshwar by-election: चर्चाओं में कई नाम, सरगर्मियां तेज, नामों को लेकर सुगबुगाहट शुरू

ताजा समाचार

प्रयागराज: महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन होगा तैनात
पीलीभीत : सीसीटीवी में तीनों आतंकियों के साथ एक और.., बाइक से भी पहुंचा एक मददगार
Kannauj में बेटी के ससुरालियों ने रचा षडयंत्र, लिखाई दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट, फर्जी मेडिकल बनवाकर फंसाया, 5 लोगों को मिली जेल
पीलीभीत: पूरनपुर के होटल हरजी में रुके थे मुठभेड़ में ढेर तीनों खालिस्तानी आतंकी, मैनेजर हिरासत में
एसटीएच में जनऔषधि केंद्र के संचालक से अस्पताल प्रबंधन नाराज
शाहजहांपुर: विवादित भूमि पर पुलिस ने रुकवाया निर्माण, दोनों पक्षों को दी हिदायत