पश्चिम बंगाल में मेडिसिन डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने की संभावना तलाशने के लिए समिति गठित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने मेडिसिन में तीन साल का डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने की संभावना तलाशने के लिए 14 सदस्यीय समिति का गठन किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के अस्पतालों में डॉक्टरों की "कमी" को दूर करने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को मेडिसिन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि समिति में वरिष्ठ डॉक्टर और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) तथा पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल (डब्ल्यूबीएमसी) के प्रतिनिधि शामिल हैं। उन्होंने कहा, “विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच में सुधार के लिए, राज्य सरकार ने तीन साल का डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने की संभावना तलाशने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की है।” समिति को 30 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। 

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार प्रत्येक जिले में खोलेगी 44 समर्पित साइबर थाने

संबंधित समाचार