VIDEO : जमानत मिलने के बाद लाहौर पहुंचे इमरान खान का जोरदार स्वागत, Pakistan में इंटरनेट सेवाएं बहाल
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लामाबाद में अधिकारियों के साथ लंबे समय तक चले गतिरोध के बाद शनिवार तड़के यहां अपने आवास पहुंचे। कई मामलों में जमानत मिलने के बावजूद सुरक्षा इंतजाम को लेकर उन्हें अदालत परिसर में ही रुकना पड़ा था। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने शुक्रवार को खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में दो सप्ताह के लिए सुरक्षात्मक जमानत देते हुए सोमवार तक देश में कहीं भी दर्ज किसी भी मामले में उन्हें गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी थी।
आईएचसी की तीन अलग-अलग पीठों ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70-वर्षीय प्रमुख को राहत दी, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत ले जाया गया था। देशद्रोह और हिंसा से संबंधित कई मामलों और अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में आईएचसी से जमानत मिलने के बाद लाहौर के लिए रवाना होने से पूर्व इस्लामाबाद पुलिस ने कथित तौर पर खान को तीन घंटे से अधिक समय तक सुरक्षा व्यवस्था के आधार पर अदालत में रोके रखा।
If your internet was off and there is one video you want to watch.
— Dr Suleiman Ali Khan (@SuleimanAliKhan) May 13, 2023
This is it!
It recaps the entire episode of Pakistan's freedom yesterday!#ImranKhan #Pakistan #Freedom pic.twitter.com/CSsCcWwneM
अधिकारियों के साथ लंबे गतिरोध के बाद वह अदालत परिसर से बाहर आए। खान के यहां जमां पार्क स्थित आवास पहुंचने पर बड़ी संख्या में पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने खान के पक्ष में और सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के नेतृत्व वाले गठबंधन के खिलाफ नारे भी लगाए। पीटीआई ने खान के घर में प्रवेश करने का एक वीडियो जारी किया, जहां उनकी बहनें और परिवार के अन्य सदस्य उनका स्वागत करते और हालचाल पूछते दिख रहे हैं। आम चुनाव की मांग पर अड़े खान देश भर में 120 से अधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।
तीन दिन बाद पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बहाल
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने शुक्रवार को देशभर में इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया। इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के चलते इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थी। पीटीए ने एक बयान में कहा कि देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब का एक्सेस भी बहाल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : पाक पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर कसा तंज, कहा- PTI पार्टी पाकिस्तान को ‘विनाश’ की ओर धकेल रही
