बरेली: सीबीएसई में बेटियों ने फहराया सफलता का परचम, 10 वीं में मेधा सिंह और अन्वेशा वैश ने किया संयुक्त रूप से मंडल टॉप
12 वीं में नंदिनी सक्सेना ने 98.2 फीसदी अंक पाकर जनपद टॉप, घर में खुशी का माहौल
बरेली, अमृत विचार : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे 10 वीं और 12 वीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया। 10 वीं में डीपीएस की छात्रा मेधा सिंह और एसआर इंटरनेशनल स्कूल की अन्वेशा वैश ने संयुक्त रूप से 99.2 फीसदी अंक अर्जित कर जनपद और मंडल स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि 12 वीं में जीआरएम की छात्रा नंदिनी सक्सेना ने 98.2 फीसदी अंक पाकर जनपद टॉप किया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: बंथरा में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से 17 ट्रेनें आज रहेंगी निरस्त
बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर उनके घर और स्कूलों में खुशी का माहौल है। जनपद में सीबीएसई के 81 स्कूलों में 10 वीं के 7628 और 12 वीं के 6867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा के लिए कुल 21 केंद्र बनाए गए थे।
रंग लाई मेधा की मेधा, परीक्षा के दिनों में सोशल मीडिया से बनाकर रखी दूरी: दसवीं की परीक्षा में मंडल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली डीपीएस की छात्रा मेधा आगे चल कर रेलवे में पिता भोला कुमार सिंह की तरह साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनकर भविष्य संवारना चाहती हैं। वह गणित, रसायन जैसे विषयों में अधिक दिलचस्पी रखती हैं।
मेधा ने एसएसटी, आईटी और हिंदी में सौ में से सौ अंक अर्जित किए हैं। मेगा ड्रीम कॉलोनी निवासी मेधा ड्राइंग और स्केटिंग का शौक रखती हैं। बताती हैं कि वह सोशल मीडिया में भी काफी रूचि रखती हैं, लेकिन परीक्षा के दिनों में उन्होंने सोशल प्लेटफार्म से दूरी बनाकर रखी। मोबाइल से उनके एप भी हटा दिए थे। उन्होंने सफलता का श्रेय शिक्षक और माता-पिता को दिया है। उनकी मां रीता मंडल ने बताया कि बेटी शुरू से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रही। परिजन बेटी की सफलता पर उत्साहित हैं।
नंदिनी बनना चाहती हैं सीए: 12 वीं की जिला टॉपर एवं कोहाड़ापीर निवासी नंदिनी सक्सेना ने बताया कि परीक्षा के दिनों में नियमित पढ़ाई की। सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। तैयारी में शिक्षकों के साथ माता-पिता का भी मार्गदर्शन मिला।
उनकी सबसे ज्यादा रूचि बिजनेस स्टडी में है। उन्होंने अंग्रेजी में 98, अकाउंटेंसी में 100, इकोनॉमिकस 100 और अप्लाइड मैथ में 93 अंक अर्जित किए हैं। नंदिनी की डीयू में प्रवेश लेने के साथ ही सीए बनने की इच्छा है।
ये भी पढ़ें - बरेली: दो दिन में 17 बच्चे आए डायरिया की चपेट में
