CBSE Result 2023: Jalaun में सीबीएसई हाईस्कूल में संचिता ने तो इंटर में आशी ने किया टॉप, यहां देखें- पूरी लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जालौन में सीबीएसई हाईस्कूल में संचिता ने तो इंटर में आशी ने किया टॉप।

जालौन में सीबीएसई हाईस्कूल में संचिता ने तो इंटर में आशी ने टॉप किया। बच्चों की सफलता पर अभिभावकों ने खुशी जताई। बच्चों को गले से लगा लिया और आशीर्वाद दिया। शिक्षकों ने बच्चों की सफलता पर खुशी व्यक्त की।

जालौन, अमृत विचार। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोपहर बाद आया तो बच्चों के चहरे खिल उठे। बच्चों ने परीक्षा पास करके अपनी काबलियत पेश की। इंटर में संचिता सिंह ने 97.2 फीसदी अंक लेकर जिला टॉप किया। वहीं हाईस्कूल में आशी श्रीवास्तव ने 97 फीसदी अंक लेकर टॉप किया है। इन बच्चों ने कहा कि वह अपनी पढ़ाई को इसी निरंतरता के साथ आगे बढ़ाएंगे। बच्चों की सफलता पर अभिभावकों ने खुशी जताई। बच्चों को गले से लगा लिया और आशीर्वाद दिया। शिक्षकों ने बच्चों की सफलता पर खुशी व्यक्त की।

बार्ड में डीडब्लूपीएस स्कूल की संचिता सिंह ने 97.2 फीसदी अंक प्राप्त किए तो वहीं मॉनिंग स्टार की आशी श्रीवास्तव ने 97 फीसदी अंक लेकर टॉप किया। एसआर स्कूल के इण्टर मीडिएट के मानविकी वर्ग के छात्र दुर्गेश सैनी ने 96.2 प्रतिशत तथा हाई स्कूल के कृष्णा मिश्रा ने 95 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया, बीकेडी के इंटरमीडिएट में साइंस स्ट्रीम में कपिल कान्त ने 96.8 प्रतिशत एवं  हाई स्कूल में अर्पित गुप्ता 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉप किया है। छात्राओं में अपूर्वा शुक्ला 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विनायक एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल के इंटर के छात्र मोहक अग्रवाल ने इटर में 96 प्रतिशत अंक के साथ जिले की बायो स्ट्रीम में पहला स्थान प्राप्त किया है।

सीबीएसई में एस आर पब्लिक स्कूल का दबदबा बरकरार

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 में एस आर पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों का परीक्षाफल आया तो खुशी से झूम उठे। बच्चों के अंकप्रतिशत देखकर शिक्षकों और अभिभावकों ने खुशी जताई। विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष सम्मिलित हाई स्कूल के 313 एवं इण्टरमीडिएट के 290 छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुई। इण्टर मीडिएट के मानविकी वर्ग के छात्र दुर्गेश सैनी ने 96.2 प्रतिशत तथा हाई स्कूल के कृष्णा मिश्रा ने 95 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया। विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा।

इण्टर में दुर्गेश सैनी ने 96.2, अंकित कुमार 95.8, अमन पुरोहित 92.6, आदर्श पुरवार 92.4, सृजन गुप्ता 91.8, अभय पटेल 91.6,सूरज राठौर 91.6, रूद्र त्रिपाठी 91.4:, रक्षा तिवारी 91.4फीसदी अंक लेकर नाम रोशन किया। हाई स्कूल परीक्षा में कृष्णा मिश्रा ने 95 फीसदी, आयुष द्विवेदी 91.6, अभिनव सिंह गौतम 91, सौर्या शर्मा 90.8, कृष्णा पटेल 90, रूद्राक्ष 90, सैलोज गौतम ने 90अंक कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय चेयरमैन डॉ0 सी0पी0 गुप्ता ने बच्चों को उनके कठिन परिश्रम से प्राप्त अच्छे रिजल्ट के लिए बधाई दी।

वाइस चेयरमैन रमाकान्त द्विवेदी,विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार राठौर ने सभी मेधावियों एवं उनके अभिभावकों को इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए सराहना की। इस दौरान प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य राघव गुप्ता, कोआडीर्नेटर विकास पटैरिया, राहुल गुप्ता, रमेश प्रजापति, एम.एच खान, सौरभ तिवारी, अर्चना गुप्ता, कार्तिक गौतम, आदित्य प्रताप सिंह, आशीष अवस्थी, आदि मौजूद रहे।

बीकेडी के कपिल कांत ने इण्टर व अर्पिता ने हाईस्कूल में किया टॉप

बृज कुँवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई के परीक्षा परिणाम में छात्र/छात्राओं ने परचम फहराया। इंटरमीडिएट में साइंस स्ट्रीम में कपिल कान्त ने 96.8 प्रतिशत एवं  हाई स्कूल में अर्पित गुप्ता 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉप किया है। छात्राओं में अपूर्वा शुक्ला 96 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय एवं ओम गुप्ता 95 तृतीय स्थान एवं वही कोमर्स स्ट्रीम मे खुशी निरंजन ने 95.60 प्रतिशत, युवराज सिंह 95.2 प्रतिशत, राशि दीक्षित 94.08 सर्वोच्च अंक एवं कला वर्ग मे अक्षरा व्यास 95.02 प्रतिशत, उत्कर्षा भदौरिया 94.8, आयुषी चौबे 94  प्राप्त कर जिले मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कपिल कांत सिंह ने फिजिक्स 96, कैम्सट्री 97, मैथ 98 शारीरिक शिक्षा मे 98 अंक प्राप्त कर जिले मे सर्वोच्चय स्थान प्राप्त किया। कपिल कांत ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कपिल कांत के पिता रामहेत सिंह भारतीय सेना में कार्यरत है, एवं माता पुष्पा देवी गृहणी है। कपिल कांत आइ.ए.एस अफसर बनकर देशकी सेवा करना चाहता है। 

विद्यालय से सी0बी0एस0ई0 बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा कुल छात्र 369 थे जिसमे साइंस स्ट्रीम में 290 एवं कोमर्स स्ट्रीम में 57 और कला वर्ग में 22 छात्र/छात्राएँ इण्टर की परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे जिसमे विद्यालय का परीक्षा फल सर्वोच्च रहा। हाई स्कूल में विद्यालय के 367 बच्चो में 148 बच्चे ने 97 से 90 प्रतिशत अंक 180 बच्चो ने 90से 74 प्रतिशत शेष 40बच्चो ने 73से 62प्रतिशत अंक हासिल कर अपना जिले में अपना लोहा मनवाया विद्यालय के अध्यक्ष राधेश्याम निगौतिया, चैयरमेन सुविधा इटौरिया, प्रबंधक ई0 अजय इटौरिया, प्रधानाचार्या सीमा श्रीखण्डे , उपप्रधानाचार्य आशीष तिवारी और राजेश  सिंह जी ने छात्र/छात्राओं की खूब पीठ थपथपाई।

 

संबंधित समाचार