CBSE Board: Mahoba में इंटर में श्रवण अग्रवाल ने 95.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला किया टॉप, बोले- इंजीनियर बनना चाहता हूं

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महोबा में इंटर में श्रवण अग्रवाल ने 95.8 प्रतिशत अंक लॉकर जिला टॉप किया।

महोबा में इंटर में श्रवण अग्रवाल ने 95.8 प्रतिशत अंक लॉकर जिला टॉप किया। उन्होंने बताया कि वह कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते है।

महोबा, अमृत विचार। सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में जिला टॉप करने वाले आरबीपीएस के छात्र श्रवण अग्रवाल आईआईटियन बनकर कम्प्यूटर साइंटिस्ट बनना चाहता है। गौरतलब है कि श्रवण ने इंटर में 95.8 फीसदी अंक अर्जित किए हैं। श्रवण ने आईआईटी जेईई मैन्स एक्जाम में 99.95 परसेंटाइल अंक हासिल कर पूरे देश में 660 वां स्थान हासिल किया था। अपनी नानी के घर रहकर आईआईटी एडवांस की तैयारी में व्यस्त श्रवण जिला टॉप होने पर खुशी से फूला नहीं समा रहा है।

प्रतिदिन 8 घंटे सेल्फ स्टडी करने वाले श्रवण की मां निहारिका गवर्नमेंट टीचर हैं जबकि पिता नीरज अग्रवाल बीएसए आफिस बांदा में कार्यरत हैं। श्रवण की तमन्ना आईआईटी मुम्बई से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करने की है। वह कम्प्यूटर साइंटिस्ट बनना चाहता है। श्रवण ने हाईस्कूल में भी 97 फीसदी अंक हासिल किए थे। श्रवण अपनी सफलता का क्रेडिट अपने शिक्षकों के अलावा माता-पिता, नानी व मामा को देता है।

श्रवण के अनुसार विद्यालय के प्रिंसिपल व डायरेक्टर सर ने उसे समय समय पर मोटीवेट कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 94 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हरीश कुशवाहा के पिता धनप्रसाद कुशवाहा मिष्ठान्न विक्रेता है। जबकि मां रामश्री गृहणी हैं। तीसरे स्थान पर रही सृष्टि तिवारी के पिता राजकुमार तिवारी किसान व मां मोहिनी गृहणी हैं। सृष्टि डाक्टर बनना चाहती है।

जबकि चौथे स्थान पर रहे अग्रिम अग्रवाल के पिता शरद अग्रवाल व्यवसायी हैं। अग्रिम आईआईटी कर इंजीनियर बनना चाहता है। एवं अर्पित गुप्ता के पिता राजेन्द्र गुप्ता कपड़ा कारोबारी एवं मां अंजु गृहणी हैं। अर्पित सीए बनना चाहता है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति