CBSE Board Result: Chitrakoot में केंद्रीय विद्यालय रहा अव्वल, हाईस्कूल में सौ और इंटरमीडिएट में 98.4 फीसदी परिणाम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

CBSE Board Result चित्रकूट में सीबीएसई के परिणाम में केंद्रीय विद्यालय रहा अव्वल।

CBSE Board Result चित्रकूट में सीबीएसई के परिणाम में केंद्रीय विद्यालय रहा अव्वल। इसमें हाईस्कूल में सौ फीसदी और इंटरमीडिएट में 98.4 फीसदी परिणाम।

चित्रकूट, अमृत विचार। शुक्रवार को सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजूकेशन (सीबीएसई) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आया। केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया।

प्राचार्य विनोद कुमार ने बताया कि कक्षा दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 49 बच्चों में से 45 ने 60 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। 90 फीसदी या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में आर्यन गौतम 97 प्रतिशत, अमित कुमार यादव 95.6 प्रतिशत, अदिती गौतम 95.2, श्रेया सिंह 94.6, आदित्य सिंह 94, आलोक कुमार 93.6, आदित्य पांडेय 92.8, गौरव मिश्रा 91.4 और अतुल कुमार शुक्ला 90 फीसदी हैं। इसी विद्यालय के बच्चों ने इंटरमीडिएट में भी शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.38 फीसदी रहा।

संकल्प गुप्ता ने 95.2 प्रतिशत, अमनदीप ने 94.2 प्रतिशत, भूमिका सिंह चौहान ने  92.8, प्रियांशी सिंह 92.6 और जयश्री त्रिपाठी को 91.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। प्राचार्य ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी अभिषेक आनंद (आईएएस), नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति के साथ मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अजय कुमार मिश्र, उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग को दिया। प्राचार्य और भौतिक विज्ञान प्रवक्ता पीएन तिवारी ने होनहार विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति