CBSE Board Result 2023 : Auraiya में सृष्टि गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में किया टॉप
CBSE Board Result 2023 औरैया में सृष्टि ने कक्षा-10 में किया जिला टॉप।
CBSE Board Result 2023 औरैया में सृष्टि गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। वहीं, इंटर कॉमर्स वर्ग में सलोनी सिंह औरैया सिटी टॉपर बनी।
औरैया, अमृत विचार। सीबीएसई कक्षा 10 व 12 के घोषित नतीजों में सुदिति ग्लोबल एकेडमी औरैया के छात्र-छात्राओं ने लगातार सर्वाधिक टॉपर्स देकर इतिहास रचा है। घोषित परिणामों में कक्षा 10 के परिणाम में अपने पुराने इतिहास को दोहराते हुए इस वर्ष भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शत-प्रतिशत परिणाम दिया गया। जिसमें छात्रा सृष्टि गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ कक्षा 12 से विद्यालय की छात्रा सलोनी सिंह ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉमर्स वर्ग में औरया शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
साथ ही साथ विज्ञान वर्ग में छात्रा सलोनी शुक्ला ने 95.4 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कक्षा 12 की प्रिंसी विश्नोई ने 95.4, वैभव दद्विवेदी ने 95.2, भूमि चतुर्वेदी ने 94.6, यश राजपूत ने 94.2, अंशिका राठौर ने 92.4, आयुष पोरवाल व रोहित कुमार ने 91.8, दीक्षा पोरवाल व कुशाग्र ने 90.8, जिज्ञासा ने 90.4 और शुभी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया तथा कक्षा 10 के अभिषेक ने 96.8, अभय प्रताप सिंह ने 95.2, देवांश राज दुबे ने 94.4, इशान अग्रवाल ने 94.2, उन्नति गुप्ता ने 94 वैशनव कान्त ने 93.6 अमन सिंह ने 93.4, वर्तिका ने 93.2, जय गुप्ता ने 93, श्रेयश अग्रवाल ने 92.6, पूर्वी ने 92.2, शशिकान्त सिंह ने 91.6, अंशुल शुक्ला, अभय प्रताप सिंह, नैना मेहरा ने 90.6 और वैष्णवी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया।
स्मरणीय है कि कक्षा 10 में भी अपनी पहली ही बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र आशीष पोरवाल ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके औरैया जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। संस्था के चेयरमैन डॉ आनंद ने बताया कि शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं के कठोर परिश्रम के कारण ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत आया है। डॉ आनंद एवं निदेशिका जीलम आनंद ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं को माल्यार्पण कर बधाई दी।
डॉ आनंद ने कहा कि इन बच्चों ने अद्वितीय उपलब्धि के साथ-साथ अपने अपने माता-पिता को भी गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं के अभिभावक एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार, शिक्षक ब्रजेश चौधरी, प्रशांत गुप्ता, देवशक्ति, राहुल पाण्डेय, अजय चौबे, प्रवीण कुमार, आशीष तिवारी, विनय कुमार, अभिनेश इत्यादि उपस्थित रहे व छात्र-छात्राओं को शुभाशीष दिया।
