अयोध्या निकाय चुनाव 2023: नहीं किया आराम, समर्थकों संग मतगणना पर बाबा नें किया मंथन
अयोध्या, अमृत विचार। छह माह से अधिक मेहनत के बाद भी शुक्रवार को भाजपा के बागी शरद पाठक बाबा और समर्थकों ने शुक्रवार को आराम नहीं किया। वह महापौर पद प्रत्याशी अनीता शरद पाठक और समर्थकों के साथ पूरे दिन मतगणना को लेकर तैयारी में जुटे रहे। अपने आवास पर सभी अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने मतगणना के दौरान हर तरह से सतर्क रहने को कहा।
मित्रमंच के राष्ट्रीय प्रमुख ने कहा कि जनता का पूरा आशीर्वाद मिला है और जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि यदि मतगणना निष्पक्ष हुई तो चौंकाने वाले नतीजे आ सकतें हैं। इस दौरान अनिल देव पांडेय, राजा पाठक, यश पाठक, आकाश यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, शिवा शर्मा, दिवाकर गुप्ता, देसराज यादव, ओमकार मिश्रा, प्रेम पाल यादव विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बस्ती: हाईस्कूल में मान्या और इंटरमीडिएट में प्रख्यात ने लहराया परचम
