Kashipur News: बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रही छात्रा की हालत बिगड़ी, एंबुलेंस से पहुंचाया सरकारी अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। परीक्षा के दौरान एक छात्रा की हालत अचानक बिगड़ गई। सूचना पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से छात्रा को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को छुट्टी दे दी गई।

शुक्रवार को राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में द्वितीय पाली में बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा के दौरान करीब पौने दो बजे एक छात्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई और छात्रा गश खाकर गिर गई। जिससे उसके सिर में चोट लग गई।

सूचना पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घायल का इलाज कराने के बाद छात्रा को घर भेज दिया गया। वहीं, बताया जाता है कि एंबुलेंस में घायल छात्रा के साथ कोई शिक्षिका नहीं जाने पर कुछ छात्रों ने हंगामा किया। 

परीक्षा प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र कुशवाहा ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही एक छात्रा की हालत बिगड़ गई है। एंबुलेंस सरकारी अस्पताल में उसका इलाज कराया गया। वह अब ठीक है। छात्रा की परीक्षा नहीं हो सकी है। छात्रा आगे इंप्रूवमेंट परीक्षा दे सकती है।  

यह भी पढ़ें- Jaspur News: तीन सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब, सिंचाई व्यवस्था ठप, किसानों में रोष

संबंधित समाचार