CBSE Board Result News : Etawah में हाईस्कूल में इशिता ने जिले पहला स्थान पाया, यहां देखें- पूरी लिस्ट
CBSE Board Result इटावा में में सीबीएसई 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित।
CBSE Board Result इटावा में सुदिति ग्लोबल की प्रिया वैष्णवी और संत विवेकानंद के तुषार टॉपर बने। सेंट मेरी के तनिष्क दूसरे और सेविन हिल्स की अंशिका तीसरे नंबर पर रहीं। वहीं, परीक्षा फल घोषित होते ही खुशी से छात्र-छात्राएं झूम उठे।
इटावा, अमृत विचार। CBSE Board Result 2023 सीबीएसई का इंटर का परीक्षा फल शुक्रवार की दोपहर घोषित कर दिया गया। परीक्षा फल घोषित होते ही छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे। परीक्षाफल काफी अच्छा आया है। जिससे छात्रों के साथ शिक्षक और अभिभावक ही प्रसन्न दिखे। जिले में एक छात्र तथा दो छात्राएं पहले स्थान पर रही है।
सुदिति ग्लोबल एकेडमी की छात्रा प्रिया यादव तथा वैष्णवी गुप्ता और संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र तुषार वर्मा ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में पहला स्थान पाया है। इसी तरह सेंट मैरी इंटर कॉलेज के छात्र तनिष्क में 97 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। सेविन हिल्स स्कूल की अंशिका अग्रवाल ने 96. 4 प्रतिशत अंक हासिल किए। भरथना के होली प्वाइंट एकेडमी की छात्रा ख्याति यादव ने 94 प्रतिशत अंक हासिल करके परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है।
शुक्रवार को रिजल्ट आते ही परीक्षार्थी खुशी से झूम उठे। ज्यादातर सीबीएसई विद्यालयों का परीक्षा फल बेहतर रहा है और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके अपनी सफलता का परचम लहराया विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वर्ष भर की मेहनत के बाद जब सफलता पाई तो वे अपनी प्रसन्नता छिपा नहीं पाए। खुशी से उछल कूद करते रहे।
हाईस्कूल में इशिता रही जिले की टॉपर
सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा का परीक्षा फल भी शुक्रवार की दोपहर बाद घोषित कर दिया गया। जिसमें माउंट लिट्रा जी स्कूल की इशिता ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिला टॉप करने का श्रेय इशिता को मिला है। इसके साथ ही अन्य बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है।
सेंट मैरी इंटर कॉलेज के दिव्यांश रावत ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में दूसरा स्थान बनाया है जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल के अनुभव शर्मा ने 96.6 प्रतिशत नंबर पाकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की आदिति सिंह तथा सुदिति ग्लोबल अकादमी के लक्षण लक्ष्य ने 96. 4 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले के मेधावी छात्रों में अपना चौथा स्थान बनाया है। इंटर का परीक्षा फल घोषित किए जाने के कुछ देर बाद ही हाईस्कूल का परीक्षा फल घोषित कर दिया गया।
इसे लेकर छात्र-छात्राओं में काफी खुशी रही इंटर का रिजल्ट घोषित होने के बाद यह लग रहा था कि हाईस्कूल का रिजल्ट शायद एक दो दिन बाद आए लेकिन थोड़ी देर बाद ही दसवीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया। इसके बाद छात्र छात्राएं शिक्षक और अभिभावक दसवीं का रिजल्ट देखने में लग गए। दसवीं का रिजल्ट भी बेहतर आया है और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक नंबर हासिल किए विद्यालयों का रिजल्ट भी अच्छा रहा है और ज्यादातर छात्र छात्राएं उत्तीर्ण होकर नई कक्षा में पहुंच गए।
