हल्द्वानी: ध्यान से देखिए - ये व्यक्ति पहाड़पानी क्षेत्र से लापता हैं, ढूंढने वाले को 25 हजार की नकद धनराशि
हल्द्वानी, अमृत विचार। गणेश चंद्र पुत्र श्री गंगा राम, ग्राम- सलियाकोट तल्ला, पोस्ट सुंदरखाल, जिला-नैनीताल, दिनांक 5 मई 2023 को शादी से घर लौटते समय दिन में 2-3 बजे पहाड़पानी क्षेत्र से लापता हैं।
काफी छानबीन करने के बावजूद इनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा हैं। जिस किसी भी व्यक्ति को इनकी सूचना मिलती है तो वे नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इनको ढूंढ निकालने वाले व्यक्ति को 25 हजार की नकद धनराशि इनाम स्वरूप दी जाएगी।
आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। -7830602422, 963905333
