CBSE Board 12th Result 2023: Hamirpur की शुभांगी निगम ने किया टॉप, बोली- IAS अफसर बनने के लिए अभी से शुरू की तैयारी
CBSE Board 12th Result 2023 हमीरपुर की शुभांगी निगम ने टॉप किया।
CBSE Board 12th Result 2023 हमीरपुर में 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा शुभांगी निगम ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। उन्होंने बताया कि आईएएस अफसर बनने के लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू की।
हमीरपुर, अमृत विचार। CBSE Board 12th Result 2023 शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं का परिणाम जारी हुआ। परिणाम आते ही सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। शहर के सरदार पटेल स्कूल में आर्टस वर्ग की छात्रा शुभांगी निगम ने 97 फीसद अंक पाकर जनपद व विद्यालय में टॉप किया।
जबिक राठ कस्बे के क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल के छात्र प्रखर अग्रवाल ने 95.4 फीसदी अंक पाकर जिले में दूसरा व हिंद एंजिल्स पब्लिक स्कूल की छात्रा आख्या गुप्ता ने 94.5 फीसदी अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। सफल छात्र-छात्राओं को माता-पिता ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।
शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं का परीक्षा परिणाम दोपहर को घोषित हुआ। नगर के सरदार पटेल विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की शुभांगी निगम ने कला वर्ग में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय व जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि मैथ्स वर्ग की अविका साहू ने 92.8 प्रतिशत, शिवानू यादव ने 90.8, मनीषा ने 90.4 व आयुषी व सर्वेश ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के प्रबंधक डा.गोविंद सचान व प्रधानाचार्य ने समस्त सफल छात्र छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के देवांश पटेल ने 87 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सारांश रंजन 84, शिवांश कुमार 83.8, प्रखर दीक्षित 83.6, अदिति सचान 91 और भूमिका शुक्ला 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव ने समस्त सफल छात्रों को बधाई शुभकामनाएं दी।
वहीं कुछेछा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में मुस्कान यादव ने 90.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि अयानउद्दीन ने 84.4, अर्हमा जुनैद ने 81.2, अनुराग गुप्ता ने 79.4, मिस्का सिद्दकी ने 77.2 प्रतिशत व वंशज सिंह ने 76.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है।
सीबीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही राठ के छात्र छात्राओं का जिले में दबदबा रहा। क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल के छात्र प्रखर अग्रवाल ने 95.4 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि लकी गुप्ता ने 94.8, चिराग राजपूत ने 93.8, साक्षी राजपूत ने 93.8, सुयश कुमार गुप्ता ने 93.2, राज गुप्ता ने 92.4, उपेंद्र राजपूत ने 92.2, मधुर गुप्ता ने 91.2 फीसदी अंक लाकर अपने स्कूल और माता पिता का नाम रोशन किया।
इसी तरह से हिंद एंजिल्स पब्लिक स्कूल की छात्रा आख्या गुप्ता ने 94.4 फीसदी अंक पाकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया। जबकि नीलात्मजम द्विवेदी ने 93.8, अभिराज ने 91.40, नैंसी गुप्ता ने 91.40, शुभि अग्रवाल न 89.0, अभिषेक आर्य ने 88.6, अजय कुमार ने 84.8, हर्ष ने 85.8 और प्रियांशु ने 84.4 फीसदी अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया।
वहीं सेठ छोटे लाल एकेडमी के छात्र प्रथम अग्रवाल ने 93.2, वंश अग्रवाल ने 93, सृष्टि गुप्ता ने 92.2, श्रेया गुप्ता ने 91.8, सुरभि अग्रवाल 89.9, महक राजपूत ने 88.6, अनुपम आर्या ने 85.2 और आशुतोष ने 85.2 फीसदी अंक पाकर अपने स्कूल और माता पिता गुरूजनों का नाम रोशन किया। छात्र छात्राओं की इस कामयाबी पर क्राइस्ट कान्वेंट के एमडी एस धनबालन, प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल, ईरूबिन धर्मराज, हिंद एंजिल्स के एमडी रामहेत सिंह, डायरेक्टर शिवांगी राजपूत, स्वदेश राजपूत, सेठ छोटेलाल एकेडमी के संस्थापक डा.आरजी गुप्ता, अध्यक्ष केजी अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, हरीप्रकाश ने मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
इस दौरान स्कूलों में मेधावियों का मुंह मीठा करा कर बधाई दी। सरदार पटेल की शुभांगी निगम का उद्देश्य आईएएस बनकर महिलाओं और बच्चों के लिए कुछ करने के साथ देश सेवा करना चाहती है। उसने हाईस्कूल महर्षि विद्या मंदिर से 95 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व परिजनों सहित गुरुजनो को दिया।
