CBSE Board 12th Result 2023 : Kanpur में DPS कल्याणपुर की आरुषि सेठ ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर रही एकांशी ओझा
CBSE Board 12th Result 2023 कानपुर में डीपीएस कल्याणपुर की आरुषि सेठ में टॉप किया।
CBSE Board 12th Result 2023 कानपुर में डीपीएस कल्याणपुर की आरुषि सेठ ने ह्यूमैनिटीज में 99.2 फीसद अंक लाकर टॉप किया। वहीं, सेकेंड नंबर पर टॉपर इसी स्कूल की एकांशी ओझा हैं। उन्होंने 98.8 प्रतिशत अंक हसित किए।
कानपुर, अमृत विचार। CBSE Board 12th Result 2023 सीबीएसई बोर्ड में शुक्रवार को 10वीं और12 वीं के नतीजे घोषित हो गए। ह्यूमैनिटीज में डीपीएस कल्याणपुर की आरुषि सेठ ने शहर में टॉप किया है। उनके 99.2 फीसद अंक आए हैं। सेकंड टॉपर इसी स्कूल की एकांशी ओझा हैं। उन्होंने 98.8 प्रतिशत अंक हसित किए। ह्यूमैनिटीज में सेकंड टॉपर सर पदमपत सिंहानिया की मोबाशिरा भी रहीं। छात्र-छात्राओं की सफलता पर अभिभावकों और शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसी तरह साइंस और कॉमर्स में भी छात्रों ने कामयाबी हासिल की। इसी तरह चकेरी के केवी-1 में पढ़ने वाली छात्रा ने तान्या मिश्रा ने साइंट स्ट्रीम से 94 प्रतिशत अंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया। ऐसे ही पूर्णचन्द्र विद्या निकेतन की अनन्या निगम ने ह्यूमैनिटीज में 98.4 अंक लाकर टॉप किया।
.jpg)
प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं आरुषि
विकास नगर निवासी आरुषि सेठ सीईयूटी के आधार दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेंगी। वह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं। पिता गौरव सेठ गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करते हैं, जबकि मां निजी स्कूल में टीचर हैं। आरुषि के मुताबिक वह रोज 6-7 घंटे पढ़ाई की। हर दिन रिवीजन किया। सोशल मीडिया में ज्यादा सक्रिय नहीं रहीं। खाली समय में किताबें पढ़ने, स्विमिंग करना, गाने सुनने का शौक है।
आईएएस-आईपीएस बनना है सपना
डीपीएस स्कूल कल्याणपुर की एकांशी ओझा आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं। उससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करेंगी। पिता हरेंद्र कुमार ओझा गोंडा में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज हैं। मां शशि ओझा गृहणी हैं। सोशल मीडिया में बिल्कुल एक्टिव नहीं हैं। रोजाना चार से छह घंटे पढ़ाई की।
