बरेली: मतदान केंद्र तक एक साथ पहुंचीं तीन पीढ़ियां
बरेली, अमृत विचार: मतदान को लेकर युवाओं में उत्साह तो था ही तो वहीं बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। फर्राशी टोला के रहने वाले नंदलाल 92 साल के हो चुके हैं, लेकिन इस उम्र में भी वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचे। उन्होंने अपने पत्नी मोतिया रानी, बेटा हरीश भल्ला, बहू भावना भल्ला और पौत्र कुनाल भल्ला के साथ मतदान किया। खास बात यह है कि तीन पीढ़ियां एक साथ मतदान केंद्र तक पहुंचीं थीं।
ये भी पढ़ें - बरेली: मतदान केंद्र की दूरी ने मतदाताओं को घरों में रहने को किया मजबूर
