Rudrapur News: गन्ना किसानों का 28 करोड़ बकाये की जल्द भुगतान की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पंतनगर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर किच्छा चीनी मिल के वर्तमान पेराई सत्र के गन्ना किसानों का 21 करोड़ रुपये का भुगतान करने पर आभार जताया।

गुरुवार को जीबी पंत विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में पूर्व विधायक शुक्ला ने सीएम धामी और गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से कहा कि किच्छा क्षेत्र की जीवनदायिनी चीनी मिल में वर्तमान पेराई सत्र में विगत वर्ष की अपेक्षा 2 लाख क्विंटल से अधिक गन्ने की पेराई हुई है।  

वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना किसानों के कुल भुगतान 146 करोड़ की अपेक्षा 118 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। उन्होंने सीएम धामी से शेष 28 करोड़ रुपये की धनराशि का भुगतान करने का निवेदन किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों को आर्थिक मजबूत करते हुए विभिन्न योजनाएं संचालित करने का काम कर रही हैं। इसी क्रम में पुष्कर धामी सरकार द्वारा गन्ना किसानों का समय से गन्ना मूल्य भुगतान करना सार्थक निर्णय है। 

वहीं, गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पूर्व विधायक शुक्ला को आश्वस्त करते हुए कहा कि किच्छा चीनी मिल गन्ना किसानों का शेष भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Haldwani News: ठगी का शिकार हुई महिला की एक माह बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

संबंधित समाचार