रामनगर: दस हजार का धोखाधड़ी का इनामी पुलिस ने दबोचा
रामनगर, अमृत विचार। धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे दस हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी जहांगीर आलम निवासी करनपुर बरकी मडैय्या पोस्ट सरकड़ा खास, थाना मुण्डा पाण्डे जनपद मुरादाबाद उ0प्र0 लगातार काफी समय से फरार चल रहा था उस पर धारा 420/468/471 भादवि उक्त अभियोग दर्ज है।
इसकी गिरफ्तारी के लिए नयायालय द्वारा गिरफ्तार वारण्ट भी जारी किया गया था।तथा जहांगीर आलम पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहे थे। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
