नैनीताल: कैंची धाम के लिए बनाया जा रहा मास्टर प्लान

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

तीन दिवसीय नैनीताल दौरे पर पहुंचे मुख्य सचिव डॉ. संधू 

नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू गुरुवार को तीन दिवसीय नैनीताल जिले भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बलियानाला भूस्खलन को लेकर बजट पास हो गया है। यह काफी गंभीर मुद्दा है, इसलिए विशेषज्ञों की रिपोर्ट के मद्देनज़र योजनाबद्ध तरीके से ही ट्रीटमेंट कार्य शुरू किया जाएगा। बताया कि साथ ही ठंडी रोड पर भी केवल ट्रीटमेंट कार्य न कराकर यहां पर सौन्दर्यीकरण के कार्य भी किए जाएंगे। जिससे आने वाले लोगों के लिए यह आकर्षक स्थल बन सके। 

मुख्य सचिव शाम 4:05  मिनट पर देहरादून से प्रस्थान कर शाम 5 बजे कैलाखान पहुंचे। इसके बाद वह मीडिया से भी मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में प्राकृतिक चुनौतियां बनी हुई हैं। खराब मौसम के बीच भी यात्रा को सुगमता से कराया जा सके, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंची धाम भी धार्मिक पर्यटन के रूप में उभर रहा है इसके लिए भी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।

योजना तैयार होते ही जल्द टेंडर करा कर उस पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे यहां पार्किंग और अन्य सुविधाओं को विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बलियानाला, ठंडी रोड और नैनीताल जिले में किए जा रहे अन्य कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं है। डीपीआर पूरी तरह से तैयार होते ही तुरंत सभी पर कार्य शुरू किया जाएगा। क्योंकि यह गंभीर मामला है और इस पर पूरे अध्ययन करने के बाद ही कार्य को शुरू किया जाना बेहतर रहेगा। 

प्रोटोकॉल अधिकारी राहुल शाह ने बताया कि 12 मई को राज्य अतिथि गृह से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर पंतनगर रेडीसन होटल में 11 बजे पहुंचेंगे। जहां वह राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 मिनट पर पंत नगर से प्रस्थान कर 3:30 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब पहुंचेगे। जहां शाम 4:30 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम भी नैनीताल  क्लब मे करेंगे।  

बताया कि 13 मई को मुख्य सचिव नैनीताल में बलियानाला व ठंडी सकड़ भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण तथा अन्य गतिशील कार्यो का निरीक्षण करेंगे। वहीं, 14 मई को राज्य अतिथि गृह नैनीताल से 4:45 मिनट पर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

संबंधित समाचार