हल्द्वानी: सीबीएसई का परीक्षा परिणाम 20 मई तक आने की संभावना
हल्द्वानी, अमृत विचार। सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम 20 मई तक आ सकता है। नैनीताल जिले में करीब 16 हजार विद्यार्थियों ने 37 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा दी है।
परीक्षार्थी रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार कोविड के कारण दो टर्म में सीबीएसई की परीक्षाएं हुई थीं। 22 जुलाई को परीक्षाफल घोषित किया गया था। इस बार परीक्षाएं पटरी पर लौटी हैं। ऐसे में परीक्षा परिणाम भी समय पर आ रहा है।
15 फरवरी से सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। परीक्षा के लिए जिले में सीबीएसई से सबद्ध स्कूलों के 10 वीं की परीक्षा के लिए 4726 छात्र, 3481 छात्राएं और 12 वीं में 4632 छात्र, 3470 छात्राएं पंजीकृत थीं। अप्रैल प्रथम सप्ताह में परीक्षाएं समाप्त हुईं।
प्रदेश में इस बार डेढ़ लाख अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। सीबीएसई कॉर्डिनेटर मंजू जोशी ने बताया कि 20 मई तक सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावना है। नैनीताल जिले से इस बार लगभग 16 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा दी है।
