लखनऊ: ढाबे से समान उठाने पर कर्मचारी ने मंदबुद्धि युवक पर फेंका तेजाब, पुलिस ने हिरासत में लिया

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र में एक युवक के ऊपर तेजाब डालकर जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक कैंट में नीलमथा स्थित  सैनिक ढाबे पर सुनील कुमार राजपूत जो कि एक मंदबुद्धि व्यक्ति था। उसने ढाबे से खाने के लिए कुछ मांगा। ढाबे पर मौजूद कर्मचारी ने उसे खाने को दिया। इसके बाद मंदबुद्धि व्यक्ति ढाबे पर से एक तसला उठा कर जाने लगा। तभी ढाबे पर मौजूद कर्मचारी ने उसकी पिटाई की उसके ऊपर तेजाब डाल दिया। जिसके चलते उसका पैर पूरी तरह से झुलस गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजाब डालने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

बता दें कि मामला थाना कैंट के नीलमथा स्थित सैनिक ढाबे का है। जहां ढाबे के एक कर्मचारी ने मंदबुद्धि व्यक्ति पर चोरी करने को लेकर तेजाब डाल दिया। पुलिस ने तेजाब डालने वाले कर्मचारी को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:- मंत्री जयवीर सिंह बोले- लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करना जरूरी

संबंधित समाचार