Rudrapur News: बीडीसी बैठक में हंगामे के बीच 24 प्रस्तावों पर चर्चा, अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई के लिए पत्र भेजा
रुद्रपुर, अमृत विचार। ब्लॉक कार्यालय में आयोजित बीडीसी बैठक में शिक्षा, यूपीसीएल, लोक निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागों के 24 प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने पुराने कई प्रस्तावों पर कार्य नहीं होने पर हंगामा भी काटा। वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के बैठक में नहीं पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख के निर्देश पर बीडीओ ने कार्रवाई के लिए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजा।
बुधवार को ब्लॉक कार्यालय सभागार में बैठक तय समय से दो घंटा 20 मिनट की देरी से शुरू हुई। ब्लॉक प्रमुख ममता जलहोत्रा ने बैठक की कार्रवाई शुरू कराने के बाद बीडीओ गंगा गिरी गोस्वामी ने जनवरी में लिए गए प्रस्तावों पर चर्चा शुरू की। बैठक शुरू होने से पहले ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने कोई भी नया प्रस्ताव सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने नहीं रखने का ऐलान किया। इसके बाद ग्राम प्रधानों की तरफ से पोल शिफ्टिंग सहित नए बिजली के तारों को डालने और ट्रांसफॉर्मर को बदलने की समस्या रखी।
यूपीसीएल के एसडीओ अनसुल मदान ने सदन को बताया कि 46 कालोनियों में ट्रांसफॉर्मर की क्षमता को बढ़ाने और पोल शिफ्टिंग, मेंटीनेंस के लिए काम किया जा रहा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने और केबल को बदलने के लिए 800 करोड़ का बजट सरकार से मिला है। सोलर प्लांट लगाकर बिजली की मांग को कम करने के संबंध में उन्होंने बताया कि तीन किलोवाट की क्षमता वाले सोलर प्लांट लगाने के लिए विभाग 40 प्रतिशत सब्सिडी दे रहा।
उप शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने शिक्षा विभाग की योजनाओं सहित अतिक्रमण की जद में आ चुके प्राथमिक विद्यालयों को मुक्त कराने में विभाग के प्रयासों की जानकारी दी। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने शिक्षा विभाग के 9, यूपीसीएल के 2, लोक निर्माण विभाग के 9 और सिंचाई विभाग के 5 प्रस्ताव रखे और हंगामा किया।
अधिकारी पहुंचे समय पर, जनप्रतिनिधियों का अता-पता नहीं
ब्लॉक प्रमुख ममला जलहोत्रा ने बैठक का समय 10:30 निर्धारित किया था, लेकिन 12 बजे तक कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों के नहीं पहुंचने से बैठक शुरू नहीं हो पायी। इसका कारण कोरम पूरा नहीं होना था, जबकि अधिकांश विभाग के अधिकारी अपने तय समय पर बैठक में पहुंच गये। काफी देर इंतजार करने के बाद करीब 12 बजकर 20 मिनट में बैठक शुरू हुई।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
ज्येष्ठ उप प्रमुख नीरज, कनिष्ठ उप प्रमुख मनदीप कौर, क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मपाल कोहली, राजू, सोमपाल, परमजीत सिंह, गुरबाज सिंह, राके चौधरी, गीता, सुषमा देवी, ग्राम प्रधान निर्मला सिंह, संतोष, चंद्र प्रताप सिंह, सुषमा यादव, दीपक मिश्रा, दीपा कांडपाल, आशा देवी समेत कई ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा डीपीआरओ रमेश चन्द्र त्रिपाठी समेत कई विभागीय अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Khatima News: घर में घुसकर मारपीट के तीन आरोपी गिरफ्तार
