कुशीनगर में भीषण अग्निकांड, एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत
कुशीनगर, अमृत विचार। यूपी के कुशीनगर में भीषण अग्निकांड हुआ है। एक कच्चे घर के छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। सूत्रों के अनुसार इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत हो गई है। जबकि तीन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं ,जिन्हे अस्पताल ले जाय गया है। साथ ही आग की चपेट में पड़ोस के 6 घर भी आये हैं। इनमें रखा सामान राख हो गया है। ये पूरी घटना कुशीनगर के रामकोला इलाके के मठिया गाँव की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: शादी के दिन दूल्हे ने की दुल्हन की हत्या, ब्यूटी पार्लर के बहाने बुलाकर कुकरैल जंगल ले जाकर घोटा गला
