UP By-Election: छानबे सीट के मतदान को लेकर डीएम का एक्टिव मोड, नियम तोड़ने पर लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, मिर्जापुर। यूपी में मिर्जापुर के छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह से मतदान जारी है। वोटिंग करने के लिए मतदाता सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वोट डाल रहे हैं। वहीं डीएम दिव्या मित्तल भी सुबह से एक्टिव मोड में नज़र आ रही हैं। बता दें कि डीएम डीएम दिव्या मित्तल हर बूथ पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं। इस दौरान वह करनी भावा स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंची। जहां उन्होंने बूथ एजेंट को लेकर जबरदस्त फटकार लगाई और कहा कि एजेंट बाहर बैठे रहें और पहचान करते रहें। इसके अलावा डीएम ने सुरक्षाकर्मियों को भी निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए। 

बता दें कि विधायक राहुल कोल के निधन के बाद खाली हुई छानबे सीट के लिए आज मतदान हो रहा है। इस  उपचुनाव में बीजेपी-अपना दल एस गठबंधन से दिवंगत विधायक की पत्नी रिंकी कोल चुनाव लड़ रही हैं। तो वहीं समाजवादी पार्टी से कीर्ति कोल और कॉंग्रेस से अजय कुमार मैदान में उतरे हैं। इस सीट से कुल आठ प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि बीजेपी सहयोगी अपना दल एस और मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: ड्यूटी से वापस आ रहा सिपाही हुआ हादसे का शिकार, लखनऊ रेफर

संबंधित समाचार