रुड़की: पूर्व मुख्यमंत्री हैंडपंप से क्यों कर रहे हैं स्नान? जानिए इधर 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रुड़की, अमृत विचार। इकबालपुर शुगर मिल के खिलाफ बकाया गन्ना भुगतान को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत धरने पर बैठे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान धरने में शामिल होने पहुंचे हैं। अधिकतर किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचे। मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान जहां पदाधिकारियों की लड़ाई चर्चा बन गई वहीं आज बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत भी सुबह से सोशल मीडिया पर छाए हैं। 

मंगलवार को इससे मिल के सामने वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दोपहर करीब दो बजे स्कूल की छुट्टी हुई तो स्कूली बसें भी जाम में फंस गई। इससे स्कूली बच्चों को गर्मी और जाम से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच पुलिस ने वाहनों को साइड कर स्कूली बसों को निकलवाया।

जिस समय पूर्व मुंख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक व अन्य किसान चीनी मिल गेट पर बैठे थे। इस दौरान संचालन को लेकर तीन पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। उनकी मंच पर ही नोकझोंक हो गई। इससे एक बार को धरनास्थल पर गहमा गहमी की स्थिति बन गई। पूर्व मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
मंत्रों का कर रहे जाप

बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने हैंडपंप के पानी से स्नान किया। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल भी हुआ। जिसमें एक व्यक्ति हैंडपंप से पानी खींच रहा है जबकि हरीश रावत नहा रहे हैं। यही नहीं इसके बाद उन्होंने धरना स्थल पर बैनर के सामने ही पूजा अर्चना की। जिसमें हरीश रावत धार्मिक पुस्तक लिए हुए हैं और पाठ कर रहे हैं और उन्होंने मंत्रों का जाप भी किया। साथ ही धरना स्थल पर ही योगा भी किया और इसके बाद वहीं पर नाश्ता आदि भी किया।

इस दौरान उनके आसपास कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थक भी जुटे रहे। बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने विगत मंगलवार को इकबालपुर में किसानों के बकाया गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर धरना शुरू किया था। धरना दो दिन चलना था और बुधवार को दोपहर 12:00 बजे धरना समाप्त की घोषणा की गई थी, लेकिन इस धरने को बुधवार शाम 6:00 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं एसडीएम आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे हैं और बकाया भुगतान की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Kedarnath: हेली सेवा लेने वाले यात्रियों का होगा स्क्रीनिंग टेस्ट, हेलीपैड पर लगे स्क्रीनिंग बूथ

 

संबंधित समाचार