बहराइच: ड्यूटी से वापस आ रहा सिपाही हुआ हादसे का शिकार, लखनऊ रेफर
स्ट्रांग रूम की ड्यूटी से आ रहा था वापस
अमृत विचार, बहराइच। मिहीपुरवा गल्ला मंडी में स्ट्रांग रूम की ड्यूटी कर वापस आ रहा सिपाही की बाइक हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर कर दिया गया।
जनपद के कोतवाली नानपारा में सिपाही नरेंद्र वर्मा हरदोई जनपद के निवासी हैं। 2021 बैच के सिपाही नरेंद्र की तैनाती कोतवाली नानपारा में है। इस समय सिपाही की ड्यूटी मिहीपुरवा गल्ला मंडी में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगी है। मंगलवार शाम को सिपाही ड्यूटी से वापस बाइक से नानपारा आ रहा था। वापस आते समय नानपारा लखीमपुर मार्ग पर राय बोझा गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने सिपाही की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सिपाही घायल हो गया। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। लेकिन रात 11 बजे सिपाही को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया। उधर सिपाही के हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ और अपराध निरीक्षक मेडिकल कालेज पहुंचे। सभी ने घायल सिपाही का हाल जाना।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: स्वार व छानबे सीट के उप चुनाव में सपा ने लगाया आरोप, कहा- मुस्लिम मतदाताओं को किया जा रहा परेशान
