उरई: BSA से अभद्रता करने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित, एफआईआर दर्ज
उरई/लखनऊ, अमृत विचार। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार से अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने वाले प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, पिपरौधा शैलेंद्र सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। इसके साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पिपरौंधा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय गए हुए थे। वहां पहुंचकर किसी बात को लेकर बीएसए से उनकी बहस होने लगी। बात इतनी बढ़ी कि वह आक्रोशित हो गए। बताया गया है कि वह अमर्यादित अभद्र एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करने लगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शैलेंद्र की समस्या के बारे में जाना तो किसी भी प्रकार की समस्या विभागीय कार्य न बताकर केवल अपशब्दों का ही प्रयोग करते रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के स्टाफ द्वारा शैलेंद्र को अपशब्दों का प्रयोग करने से रोकने का प्रयास किया गया तो कार्यालय के स्टाफ को भी अपमानित करने लगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व स्टाफ को निरंतर गाली गलौज करता रहा। इंचार्ज प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक पीपरौंधा के विरुद्ध थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। बीएसए ने बताया कि पूरा प्रकरण सीसीटीवी कैमरे में है। बीएसए ने कहा कि निलंबन की कार्रवाई की गई है। अध्यापक कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन के आरोप में शैलेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:-मणिपुर से सुरक्षित UP लौटे 62 छात्र, दो दिन में बाकी छात्रों की भी हो सकती है वापसी
