Haldwani News: UOU में डिग्री और किताबों के लिए विद्यार्थी परेशान, लगभग 90 हजार विद्यार्थी ले रहे हैं डिस्टेंस एजुकेशन का लाभ
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थी किताब और डिग्री के लिए परेशान हैं। न तो उन्हें पर्याप्त किताबें मिल रही हैं और न ही समय पर डिग्री।
यूओयू से प्रदेश समेत बाहरी राज्यों के करीब 90 हजार विद्यार्थी डिस्टेंस एजुकेशन का लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में इसके आठ क्षेत्रीय कार्यालय और करीब 128 अध्ययन केंद्र हैं। अध्ययन केंद्रों पर विश्वविद्यालय के मुख्यालय से समय पर किताबें नहीं पहुंच रही हैं। हजारों विद्यार्थी किताबों के लिए परेशान हैं। इधर, कई विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें समय पर डिग्री भी नहीं मिल रही है। विद्यार्थी यूओयू के चक्कर काटते-काटते थक गए हैं।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से स्नातक, स्नात्कोत्तर समेत विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में हर वर्ष हजारों विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं। प्रवेश लेने के बाद किताबों की मूलभूत आवश्यकता के अभाव से गुजरना पड़ रहा है। वहीं कई विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें समय पर डिग्री भी नहीं मिल रही है।
विवि में हर वर्ष हजारों की संख्या में किताबें छपती हैं। लेकिन विद्यार्थियों तक न तो समय पर यह पहुंच पाती हैं और न ही सभी विद्यार्थियों को विषय से संबंधित सभी किताबों का लाभ मिल पाता है। अध्ययन केंद्रों में किताबों का अभाव बना हुआ है।
कुलसचिव डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि वह क्षेत्रीय कार्यालयों के निदेशकों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रही हैं। मंगलवार को देहरादून, पौढ़ी, हल्द्वानी के निदेशकों ने बैठक के दौरान किताबों की समस्या बताई। सभी अध्ययन केंद्रों तक किताबें पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: नगर निगम ने 400 हाउस टैक्स धारकों को भेजा नोटिस, तीन नोटिस के बाद कटेगी आरसी
