गरमपानी: कुमाऊं कमिश्नर तक पहुंचा बारगल - कफूल्टा पंपिंग पेयजल योजना का मामला
सामाजिक कार्यकर्ता ने ज्ञापन भेज उठाई योजना की जांच की मांग
करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद ग्रामीणों को लाभ न मिलने पर जताई नाराजगी ग्रामीणों से सामग्री मंगाने तथा प्रभावशाली लोगों को सिंचाई को कनेक्शन बांटने का लगाया आरोप
गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में शिप्रा नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बनी महत्वाकांक्षी बारगल - कफूल्टा पंपिंग पेयजल योजना से सवालों के घेरे में आ गई है। समाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह ने कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन भेज योजना निर्माण में अनियमितताओं की जांच की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की गांव के लोगों से पैसे मांगकर सामग्री मंगाई जा रही है जबकि योजना में करोड़ों रुपये खर्च किया जा चुका है।
शिप्रा नदी से बारगल, कफूल्टा, गरजोली, जजूला आदि गांवों में पेयजल आपूर्ति को करोड़ों रुपये के बजट से बनी महत्वाकांक्षी बारगल - कफूल्टा पंपिंग पेयजल योजना से गांवों के कई परिवारों को लाभ न मिलने व योजना के निर्माण में तमाम अनियमितताओं का आरोप लगा सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया है की योजना निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। आरोप लगाया है की संबंधित ठेकेदार लोगों से निर्माण सामग्री मंगा रहा है कई प्रभावशाली लोगों को खेतों में सिंचाई के लिए कनेक्शन बांटे जा रहे हैं जबकि कई परिवार पीने के पानी को तरस रहे हैं। कृपाल सिंह ने कुमाऊं आयुक्त से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
