महापुरुषों से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी : हरीश द्विवेदी
जयंती पर याद किए गए महाराणा प्रताप
बस्ती, अमृत विचार। देश के महान सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद किया गया। सिविल लाइंस तिराहा पर राणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि युवा पीढ़ी को महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता कृष्णचंद्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप बहुत ही स्वाभिमानी प्रवृत्ति के नायक थे। जब राणा प्रताप को अपने वश में करने के अकबर के सभी प्रयास विफल रहे तब हल्दीघाटी का ऐतिहासिक युद्ध हुआ। महाराणा प्रताप ने पूरी सजगता और अप्रतिम वीरता के साथ युद्ध लड़ा। कार्यक्रम में महेश चंद्र सिंह, अमन प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख बेचूं सिंह, अशोक सिंह ध्रुव चंद्रसिंह, संजय सिंह, जर्नादन सिंह, प्रेमचंद्र सिंह, श्याम चंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बहराइच: सरकार कस्तूरबा विद्यालय के कर्मचारियों का कराए समायोजन, कर्मचारियों ने एमएलसी को सौंप ज्ञापन
