रुद्रपुर: कांग्रेसियों ने फूंका एमपी कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष का पुतला
रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले कुछ दिनों से चल रहे अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ियों और एमपी कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष के बीच चल रहा विवाद अब राजनीतिक रंग लेने लगा है।
आंदोलित पहलवानों को अपना समर्थन देते हुए कांग्रेसियों ने स्थानीय लोगों के साथ संघ के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। आगाह किया कि यदि उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन भी किया जाएगा।
मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद मोनू निषाद और पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी सहित स्थानीय ट्रांजिट कैंप के गोल मुडैया के समीप इकट्ठा हुए और एपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। उन्होंने आंदोलित अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को समर्थन देते हुए कहा कि जहां एक ओर कई प्रदेश अपने प्रदेशों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं, एमपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण दबंगई के बल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि आंदोलित खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर देश-प्रदेश को गौरवांवित किया है। ऐसे में एमपी सरकार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर पूर्व अध्यक्ष को बचाने की कोशिश कर रही है।
जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, जयपाल सिंह, रोबिन विश्वास, उमा सरकार, विष्णु सरकार, डॉ. एमसी मौर्या, सुमित राय, विपिन रस्तोगी, अंगद भारद्वाज, दीप प्रकाश, मोहन कुमार, रामाधार गंगवार, अर्जुन विश्वास, दिलीप अधिकारी, राजेंद्र कुमार, रवि रस्तोगी, फूलचंद, राजीव कुमार, मनमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
