हरिद्वार: आशा ज्वैलर्स के वहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गिरोह ने की थी लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित आशा ज्वैलरी शोरूम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गिरोह ने लाखों रुपये की ज्वैलरी चोरी की थी। पुलिस ने इस मामले में गाजियाबाद निवासी 3 शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए करीब 2.50 लाख रुपये की ज्वैलरी और घटना में प्रयुक्त दो कार बरामद की हैं। 

 एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि आशा सपरा निवासी सर्वप्रिय बिहार ने 2 मई को थाना कनखल में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उनके ज्वैलरी शोरूम में ग्राहक बन कर आए अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े ज्वैलरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की थी। पुलिस टीम ने इस घटना में शामिल पाए गए साजिद पुत्र सलीम, नाजिम पुत्र रहमान खां और मंसूर पुत्र शमसुद्दीन, सभी निवासी सेक्टर 11 एच ब्लॉक केला देहात थाना विजयनगर गाजियाबाद को हरिद्वार पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग में शामिल रुकसाना पत्नी जाहिद और लाली पत्नी शमशुद्दीन की तलाश है।

18 घटनाएं कर चुका यह गैंग
एसपी सिटी के अनुसार, 5 सदस्यीय यह गैंग एक परिवार की तरह शादी समारोह आदि में घूमने के बहाने जाते हैं। वहां लोगों में किसी न किसी बहाने से घुल मिल जाते हैं और पलक झपकते ही इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्त पूछताछ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की लगभग 18 वारदात करने की घटनाओं को कबूल चुके हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्रित की जा रही है।

संबंधित समाचार