राष्ट्रपति मुर्मू , धनखड़ ने मध्य प्रदेश में बस हादसे पर दुख जताया
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के खरगोन में बस हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। सुश्री मुर्मू ने ट्वीट किया , मध्य प्रदेश के खरगोन में हुए बस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर से बहुत दुख हुआ।
The tragic loss of lives in the boat mishap at Malappuram, Kerala is extremely shocking and saddening. My heartfelt condolences to the families who lost their loved ones. I pray for well-being of the survivors.
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 7, 2023
मैं इस दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं। धनखड़ ने अपने ट्वीट में कहा मध्य प्रदेश के खरगोन में बस दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के डोंगरगांव के पास आज इंदौर जा रही एक बस के अनियंत्रित होकर पुल से गिर जाने से 22 यात्रियों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये।
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में एनआईए ने पाक समर्थित आतंकी साजिश के मामले में कई जगहों पर छापेमारी की
