आने वाले महीनों में हो रही है शादी, पार्टनर के साथ इन रोमांटिक जगहों पर अपने हनीमून को करें एंजॉय
शादी का सीजन आ चुका है। आने वाले महीनों में बहुत लोगों की शादी का मुहूर्त निकला होगा। अपनी शादी को लेकर लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। शादी के बाद ज्यादातर कपल कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। वह किसी रोमांटिक जगह पर अपनी हनीमून ट्रिप के लिए जाना चाहते हैं। हनीमून ट्रिप की प्लानिंग कपल पहले से ही शुरू कर देते हैं। वहीं अक्सर ये देखा गया है कि गर्मी में शादी होने की वजह से कपल घूमने जाने से बचते हैं। क्योंकि इस मौसम में तापमान ज्यादा होता है और धूप व चिलचिलाती गर्मी में सफर करना आसान नहीं होता है। ऐसे में अगर आपकी शादी भी गर्मी में हो रही है तो आज हम आपको कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके हनीमून के बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकते हैं।
नैनीताल, उत्तराखंड की करें सैर
गर्मी के मौसम में हनीमून के लिए कपल किसी हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। उत्तराखंड का नैनीताल हिल स्टेशन हनीमून के लिए बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन है। यह पहाड़ों से घिरा है। यहां कपल खूबसूरत झील के आसपास सुकून से वक्त बिता सकते हैं। बता दें दिल्ली से नैनीताल 337 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में आप आसानी से नैनीताल पहुंचकर बजट में अपने पार्टनर के साथ हनीमून को एंजॉय कर सकते हैं।
गुलमर्ग, जम्मू कश्मीर जाएं
जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहते हैं। गर्मियों से लेकर सर्दी तक किसी भी मौसम में कपल यहां सफर पर आ सकते हैं। वैसे तो कश्मीर के लगभग क्षेत्र बेहद मनमोहक हैं लेकिन हनीमून के लिए आ रहे हैं तो गुलमर्ग पर पार्टनर संग वक्त बिताना काफी रोमांटिक बन जाएगा। बता दें गुलमर्ग में फ्लोटिंग रिजॉर्ट डेट नाइट के लिए बेस्ट है।
औली, उत्तराखंड
बता दें उत्तराखंड में कई हिल स्टेशन है, जहां आप घूमने के लिए आ सकते हैं। मई-जून के महीने में कपल किसी ठंडी और सुंदर जगह की तलाश में हैं तो औली घूमने आएं। औली के स्की रिजॉर्ट की खूबसूरती गर्मियों में अधिक बढ़ जाती है। यहां आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं। वहीं ट्रैकिंग, कैंपिंग का मजा ले सकते हैं।
लक्षद्वीप की कर सकते हैं सैर
शादी के बाद कपल हिल स्टेशन के अलावा गर्मियों में समुद्र तट पर भी अच्छा वक्त बिता सकते हैं। लक्षद्वीप का मौसम इस समय काफी अच्छा रहता है। यहां आप वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। लक्षद्वीप जाएं तो मिनिकॉय द्वीप, अगत्ती आइलैंड, कल्पेनी द्वीप और कावारत्ती द्वीप को भी एक्सप्लोर करें।
ये भी पढ़ें- घर पर कम खर्च में ऐसे कलर करें बाल, बस इन बातों का रखें ध्यान
