ज्येष्ठ का पहला मंगल: हनुमंत लला के दरबार में भक्तों की कतार
सरयू में स्नान के बाद हनुमानगढ़ी में उमड़ रहे हैं श्रद्धालु
अयोध्या, अमृत विचार। ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार पर प्राचीन और सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी पर बड़ी संख्या में बजरंगबली के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गर्मी के के बावजूद सुबह से ही दर्शनों के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध लगे हैं। वैसे तो हनुमानगढ़ी पर प्रतिदिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं लेकिन ज्येष्ठ माह में भगवान के दर्शन और उनके पूजन का विशेष महत्व होता है।
ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को बड़ा मंगलवार भी कहा जाता है। पहले मंगलवार पर भोर से ही श्रद्धालुओं ने अयोध्या में पवित्र सरयू नदी में स्नान कर सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में विराजमान हनुमान का दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। बता दें कि ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले चारों मंगलवार को बजरंग बली के मंदिरों में भक्तों का रेला उमड़ता है। ज्योतिष के अनुसार जेयष्ठ माह में सूर्य मेष राशि में होता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी का पराक्रम सूर्य के तेज के साथ अत्यंत प्रभावी हो जाता है,जो भक्तों को पुन्य लाभ की पराकाष्ठा तक पहुंचाता है। बड़े मंगल को लेकर सुरक्षा की भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ मंदिर के प्रवेश मार्ग पर मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी टीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
ये भी पढ़ें - रायबरेली में ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
