रानीखेत: इंटर कालेज का ताला तोड़कर कई कंप्यूटर चोरी  

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रानीखेत, अमृत विचार। ताड़ीखेत ब्लॉक के न्याय पंचायत सगनेटी में स्थित राजकीय इंटर कालेज सिलोर महादेव के कार्यालय का ताला तोड़कर चोर 4 कंप्यूटर, 4 सीपीयू, 2 की-बोर्ड सहित सैमसंग का थ्री इन वन प्रिंटर चोरी कर ले गए।

राजस्व उप निरीक्षक विपुल चौहान ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बताया कि सोमवार प्रातः 7.30 बजे विद्यालय के कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें कार्यालय का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो सामान गायब मिला।

विद्यालय स्टाफ का कहना था कि 6 मई को सायं छुट्टी होने तक सब कुछ ठीक था फिर रविवार को विद्यालय बंद रहा। सोमवार सुबह जब विद्यालय खुला तो चोरी का पता चला।

विद्यालय की ओर से कहा गया कि जनवरी में भी यहां चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। राजस्व उप निरीक्षक ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर मौका मुआयना कर लिया है। जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जायेगा। उन्होंने विद्यालय से संबंधित विभाग को अपील कर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील भी की।

संबंधित समाचार