गोंडा: Social Media पर अपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बवाल, सैकड़ों लोगों ने थाने पर किया प्रदर्शन

गोंडा/अमृत विचार। सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक समुदाय विशेष के पैगंबर और धार्मिक ग्रंथ पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से सोमवार को धानेपुर में हंगामा खड़ा हो गया। इस पोस्ट से आक्रोशित सैकड़ो लोगों थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
रविवार को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर बनी सनातनी सत्या राष्ट्रवादी नाम की आईडी से पैगंबर मोहम्मद,उनके पवित्र ग्रंथ कुरान और समुदाय की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दोनो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की गई। यह पोस्ट वायरल हुई तो दोनों समुदायों की तरफ से प्रतिक्रिया शुरू हो गई और मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हो उठे।
माहौल खराब हो इसके पहले ही मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोगों ने मामले को संभालते हुए इसकी शिकायत ट्वीटर के माध्यम से पुलिस को दी। पुलिस की तरफ से त्वरित जवाब देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सोमवार की सुबह सैकड़ों लोग थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। थाने पर पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि इस तरह की पोस्ट वायरल कर कस्बे की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
धानेपुर कस्बे के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हो उठे। धानेपुर कस्बे के रहने वाले अंसार अहमद सलमानी के मुताबिक आरोपी युवक सत्यदेव तिवारी कस्बे के ही कहांरन टोला का रहने वाला है और फेसबुक पर सनातनी सत्या राष्ट्रवादी नाम से बनी आईडी चलाता है। सत्यदेव ने ही अपनी फेसबुक आईडी पर पैगंबर मोहम्मद,उनके पवित्र ग्रंथ कुरान और समुदाय की बहन बेटियो के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दोनो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की।
इस मामले में अंसार अहमद सलमानी,पूर्व प्रधान शाहिद अली सिद्दीकी, अशफाक अंसारी व शहान अख्तर राईनी ने सामूहिक तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस हंगामे के बाद सत्यदेव तिवारी ने अपना अकाउंट हैक होने की सफाई दी है और कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए हैकर्स द्वारा पोस्ट डाली गयी थी। इससे उसका कोई लेना देना नहीं है।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
अमृत विचार। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखकर इसे वायरल करने वाले आरोपी सत्यदेव तिवारी उर्फ सनातनी सत्या राष्टवादी के खिलाफ सहान अख्तर राइनी की तहरीर पर पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और सूचना प्राद्योगिकी की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ब्रम्हानंद सिंह ने बताया कि फेसबुक से पोस्ट डिलीट करा दी गई है और आरोपी के खिलाफ केस दर्द कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-यूपी निकाय चुनाव 2023: सोनभद्र में गरजे ब्रजेश पाठक, कहा- सपा का एक ही नारा खाली प्लाट हमारा