गरमपानी: तीन माह से सीएचसी में तैनात 108 वाहन नदारद, लोगों का चढ़ने लगा पारा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी में तीन माह से 108 सेवा का वाहन न होने से क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ने लगा है। लोगों ने 108 प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सरकार से किया जाना वाला भुगतान रोकने की मांग उठाई है। जल्द व्यवस्था दुरुस्त न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सीएमओ नैनीताल के अनुसार जल्द सीएचसी की सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाएंगे।

तमाम गांवों के मध्य व हाइवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी में जरुरत के चलते आपातकालीन 108 सेवा तैनात की गई है पर पिछले तीन महीने से सीएचसी में तैनात 108 सेवा का लाभ ही लोगों को नहीं मिल रहा है। 108 प्रंबधन वाहन में तकनीकी खराबी का हवाला दे आसपास से सेवा उपलब्ध कराने के दावे जरुर कर रहा है पर लोग परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं।

व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विरेंद्र सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया की लगातार उपेक्षा की जा रही है। सरकार लोगों को लाभ दिलाने के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर रही है बावजूद लोगों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा। तीन महिने से 108 वाहन का सीएचसी में न होना प्रबंधन की कार्यप्रणाली को दर्शा रहा है।

संगठन के नगर अध्यक्ष मनीष तिवारी ने आरोप लगाया की सेवा की एवज में प्रबंधन लाखों रुपये सरकार से लेता है बावजूद लोगों को लाभ नहीं मिल रहा जो निंदनीय है।  दीवान सिंह, संजय सिंह बिष्ट, कुलदीप खनायत, सुनील मेहरा, बिशन जंतवाल, फिरोज अहमद, पंकज नेगी, हरीश चंद्र, पंकज भट्ट, हरीश कुमार, ललित प्रसाद आदि ने चेतावनी दी है की यदि मनमाना रवैया अपनाया गया तो फिर 108 प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी के अनुसार सीएचसी की 108 सेवा तत्काल दुरुस्त कराने को प्रंबधन को निर्देश दिए जाएंगे।