पिथौरागढ़: लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटा, लोगों ने भागकर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। इन दिनों मौसम के मिजाज ने लोगों को डराकर रखा हुआ है पहले केदारनाथ मार्ग पर ग्लेशियर टूटने से पर्यटक खौफ में थे अब लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटता देख लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है। दारमा घाटी के चीन सीमा से सटे ग्राम बालिंग और दुग्तू के बीच रविवार को लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूट गया।

सड़क बंद होने से दर्जनों ग्रामीण और प्रसिद्ध पंचाचूली में पर्यटक फंस गए हैं। हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं है। ग्राम दांतू निवासी होम स्टे संचारलक पानु दताल ने बताया की वे सात लोग गांव की ओर जा रहे थे थी। इसी दौरान अचानक ऊपरी लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटने लगा जिसे देखकर सभी ने भागकर अपनी जान बचाई।

 वाहन स्वामी गोविंद सेलाल ने बताया कि ग्लेशियर लगभग 20 मीटर के एरिया में आया है। घटना की सूचना कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दे दी गई है और अगले दो दिन तक सड़क बंद रहने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार